आशीष श्रीवास्तव ने पीएफ व न्यूनतम वेतन को लेकर समाप्त किया आमरण अनशन, SDM के आश्वासन पर लिया निर्णय

ऋषिकेश, 8 अप्रैल — सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव द्वारा ढालवाला इंडस्ट्रीज में कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ, कार्य समय और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर पिछले 7 महीनों से लगातार विभिन्न विभागों में प्रयास किए जा रहे थे। जब कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया, तो उन्होंने आज आमरण अनशन शुरू कर दिया।
श्रीवास्तव की मुख्य मांगें थीं कि इंडस्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा दी जाए, निर्धारित कार्य समय सुनिश्चित किया जाए और न्यूनतम वेतन को ₹8000 को बढ़ाकर ₹12500 तक किया जाए।
उनके आमरण अनशन की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और शाम को एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह ने स्वयं श्रीवास्तव से फोन पर बातचीत कर दो दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद डिजिटल मीडिया ऋषिकेश के अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
इस दौरान स्थानीय लोगों और कई सामाजिक संगठनों ने भी आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द से जल्द इन मांगों पर ठोस कदम उठाएगा।