नगर पंचायत तपोवन में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी विनीता बिष्ट के समर्थन में मंत्री सुबोध उनियाल के आने से बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर।
नगर पंचायत तपोवन में महिलाओं ने ठाना हैं केवल बीजेपी को जितना है।
आज नगर पंचायत तपोवन में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पंचायत तपोवन से बीजेपी से अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी विनिता बिष्ट एवं अन्य 4 सभी सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जन शक्ति रैली कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। सुबोध उनियाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री धामी ने जिस प्रकार से विकास कार्यों को पूरा किया है उसी तरह से नगर पंचायत तपोवन में अध्यक्ष पद पर से प्रत्याशी विनीता बिष्ट भी जन समस्याओं को हल करने व जनता का विश्वास बीजेपी की और करने में सफल होंगी।
इस अवसर पर मंत्री ने जन शक्ति रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।
मंत्री ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। कहा कि अपने विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत तपोवन के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।