ऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरपौड़ी गढ़वाल

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत तपोवन व नगर पंचायत जोक द्वारा अपने अपने क्षेत्र पर चलाया गया स्वच्छता अभियान।

आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार निर्देशानुसार शहरी विकास निदेशालय, जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल व पंचायत प्रशासक महोदय द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में स्वच्छ दिवाली , शुभ दीवाली व राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत तपोवन व नगर पंचायत जोक द्वारा लक्ष्मणझूला फूलचट्टी छेत्र के राफ्टिंग ऑपरेटर व लोकल ग्राम वाशियों ने मिलकर क्लब हाउस और बॉम्बे घाट लक्ष्मणझूला में गंगा सफ़ाई अभियान चलाया गया। आज रजतोत्सव सेवा दिवस के अवसर पर वार्ड 4 घुघ्त्याणी जामरी काटल क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत तपोवन पर्यावरण मित्रों , ग्रीन हिमालय संस्था, पंचायत कर्मियों एवं स्थानीयों के सहयोग से राम मंदिर तपोवन घुघ्त्याणी जामरी काटल से शुरु कर घुघ्त्याणी पुलिया तक सम्पूर्ण क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें काफी मात्रा में कुड़ा एकत्रित किया गया, जिसे निस्तारण हेतु प्लांट भेजा गया, उक्त अभियानों में अधिशासी अधिकारी अंजलि, ग्रीन हिमालय संस्था के संस्थापक जितेन्द्र कुमार, सत्येंद्र थपलियाल, श्याम सिंह रावत, बलवीर नेगी, आंचल राणा, भावना, अमित नेगी, पर्यावरण मित्र सोनू, शिवा , मीनू, कविता, सविता, घनश्याम, नरेश, विपिन, सतीश, अमित, रंजीत, ड्राइवर दयाल आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Related Articles

Back to top button