ऋषिकेशदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

ऋषिकेश के गट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट में रहस्यमय ढंग से स्विमिंग पूल में गई मासूम की जान।

दिनांक 28.05.2024 को एम्स अस्पताल ऋषिकेश से थाना लक्ष्मणझूला को सूचना प्राप्त हुई की अदवय पुत्र प्रियांशु उम्र 4 वर्ष को दिनांक 27.05.2024 को मृत अवस्था में क्रीक रिजॉर्ट से अस्पताल में लाया गया है सूचना पर जानकारी की गई तो दिनांक 26.05.2024 को प्रियांशु निवासी ग्राम रटवाई थाना रटवाई जिला झालावाड़ राजस्थान अपने परिवार के साथ घूमने ऋषिकेश आए थे दिनांक 27.07.2024 को गट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट क्रीक में रुके थे रात्रि 20:30 बजे उनका बच्चाअदवय गुम हो गया काफी तलाश के बाद बच्चा स्विमिंग पूल में बेहोशी की हालत में मिला जिसको रेस्क्यू कर उपचार हेतु एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत्यु घोषित किया गया जिसका पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा चुकी है मामले में परिजनों की कोई तहरीर प्राप्त नहीं है प्रकरण में जांच जारी है तथा उक्त संबंध में संबंधित विभागों से भी आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्राचार किया जा चुका है

Related Articles

Back to top button