टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरप्रशासन
नगर पंचायत तपोवन टिहरी गढ़वाल द्वारा आज दिनांक 14 जनवरी 2024 जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों पर चलाया स्वच्छता अभियान।
नगर पंचायत तपोवन टिहरी गढ़वाल द्वारा आज दिनांक 14 जनवरी 2024 जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 14/01/2024 उतरायणी पर्व से लेकर दिनांक 22/01/2024 अयोध्या राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तक उत्तराखंड में सांस्कृतिक उत्सव , विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देशों के अनुपालन में गौ घाट तपोवन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पर्यटकों, पर्यावरण मित्र एवं निकाय कर्मचारियों द्वारा गंगा किनारे घाट की सफाई की गई। गंगा घाट में स्वच्छता शपथ लेकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। निकाय से शिव प्रसाद रतूड़ी, मुकेश नौटियाल, सतेंद्र थपलियाल, बलवीर नेगी, सोनू, कविता, सोनिया, अमित, विपिन, अरविंद, संजीव, आकाश, आदि उपस्थित रहे।