मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में फन फेयर का आयोजन धूमधाम से हुआ।
*पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में फन फेयर का आयोजन*
आज दिनांक 12/02/25 को श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में फन फेयर का आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ किया गया इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य श्री अंकित खंडेलवाल एवं श्रीमती हेमा खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को इंडोर तथा आउटडोर दो भागों में रखा गया जिसमें इंडोर में म्यूजिकल गेम्स चीट्स, वन मिनट गेम, स्किपिंग,बाल टैबिंग, थ्रो बॉल इनबॉक्स आउटडोर में बैडमिंटन क्रिकेट फुटबॉल इत्यादि शामिल थे।
इसके अतिरिक्त साइंस एग्जीबिशन स्कूल प्रेजेंटेशन डांस परफॉर्मेंस प्ले एवं टैलेंट शो भी आकर्षण का केंद्र रहे।
सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अंत में विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय के विभिन्न कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता एवं प्रबंधक श्री मनीष दुसाद एवं रत्न कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभाषीश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता गोयल श्रीमती गगनदीप कौर श्रुति पाहवा निधि शर्मा मनीष सिलोडी पवन चौबे दीपक सेमवाल अनिरुद्ध सूरज सुधीर सुनील दिनेश शालिनी ममता श्वेता काजल वंशिका कीर्ति मेघा शैलजा अनीशा प्रियंका कविता इशा रीमा रेनू श्वेता जोशी हिमानी दिव्या मित्तल इत्यादि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।